छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा किया जा रहा आयोजन
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा स्व बी एस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 2 दिवसीय आयोजन आज 13 से से सरायपाली के हाई स्कूल मैदान में शुभारंभ होगा।
Related News
इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुए आयोजक समिति के सदस्य घुरउ चौहान ने बताया कि अंचल के फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्व बी एस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन में छत्तीसगढ़ के साथ ही उड़ीसा के टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में 10 से अधिक टीमें भाग लेंगी जिनके बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा स्व बी एस भाटिया की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का यह दूसरा आयोजन है। पहले आयोजन को खिलाड़ियों ने भरपूर सराहा था।
छत्तीसगढ़ चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय राम चौहान ने अंचल के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।