11 पासआउट अभ्यर्थियों का चयन हुआ
दुर्जन सिंह
बचेली। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में 05 जनवरी को शिवालिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भिलाई (छत्तीसगढ़) के द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया द्य इस कैंपस में शिवालिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज से एडविन सोलोमन (उपमहाप्रबंधक – उत्पादन मशीन शॉप) एवं जितेन्द्र कुमार सिंह (सहायक महाप्रबंधक- एचआर) शामिल हुए जिन्होंने कंपनी के बारे में तथा कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से सभी अभ्यर्थियों को बताया तथा अभ्यर्थियों द्वारा कंपनी से सम्बंधित पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया।
संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू द्वारा कंपनी से आये हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया द्य आईटीआई भांसी में उपलब्ध सुविधाओं और छात्रों के द्वारा इंटरव्यू में अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर उक्त कंपनी के द्वारा भविष्य में आईटीआई भांसी के साथ कैंपस ड्राइव आयोजित करने के लिए समझौता भी करने का आश्वासन दिया गया।
कैंपस में 11 पासआउट अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिन्हे कंपनी के द्वारा जल्दी ही ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा 66 प्रशिक्षणार्थी जो की अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हे भी कंपनी के द्वारा प्रथम चरण के लिए चयनित कर लिया गया है तथा इन्हें पासआउट होने पर कंपनी के द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा। इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में छह महीने ट्रेनिंग पीरियड में स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा तथा इसके बाद इन्हें कंपनी पे रोल में नियमित किया जाएगा साथ ही पीएफ, ईएसआईसी, अटेंडेंस बोनस तथा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। बी.वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी लिमिटेड बचेली बीआईओएम काम्प्लेक्स ने चयनित होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और संस्था के प्राचार्य और स्टाफ को छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर देने तथा इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने के लिए बधाई दी है।