CG News: “लोहराकोट में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती, विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने जैतखाम में किया माथा टेककर आशीर्वाद लिया”

CG News:  बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहराकोट में रविवार को गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने जैतखाम में माथा टेक कर क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की और आशीर्वाद लिया। गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर उपस्थित समाज गंगा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि गुरु घासीदास ने भक्तों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों के सामाजिक संगठनों में भेदभाव, असंतोष की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके नामांकित मार्ग पर यात्रा करनी चाहिए। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा सत्य में चलने का मार्ग बताते हैं।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल करते हुए कहा कि संत गुरु घासीदास ने संपूर्ण मानव जाति को कल्याण का मार्ग दिखाया। उनका मनखे-मनखे एक समान संदेश पूरे मानवता के लिए है। उनके इस महान संदेश से समाज में खुशहाली, समरसता, प्रेम और भाईचारा का माहौल बना। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने जीवन का लक्ष्य सत्य की प्राप्ति बताई। सत्य के साथ अहिंसा रहती है और जहां अहिंसा है वहां प्रेम और भाईचारा है।

सत्य सब जगह है, कोई भी काल हो उसका महत्ता कम नहीं।
इस अवसर पर सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष डिग्री लाल रात्रे, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे,जिला अध्यक्ष दौलत प्रसाद रात्रे, नरेन्द्र रात्रे, संत रितुदास, संत गोपाल सत्यवंशी, मीडिया प्रभारी लोकनाथ खुंटे, सतनामी समाज लोहराकोट अध्यक्ष योगेश टंडन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, रविन्दर आजमानी,अनुप अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुरेन्द्र पाण्डे, सुशील प्रधान, खेमू अग्रवाल,उद्धव खमारी, अशोक साहू, बृजेश खमारी, मनोज बारीक, खीरसागर साहू, जेलसिंग बरिहा, द्वारिका पटेल, दीनबंधु पटेल, बंशीधर राणा, दयाराम बरिहा,मुलचंद बरिहा, चेतन लाल बिंझवार, हेमसागर बिंझवार, गजेन्द्र बिंझवार, सुधराम बरिहा, दशरथ बरिहा, कार्तिक राम बिंझवार, सुकालू बरिहा, मनीराम बरिहा, सुंदरसाय, दासरथी बरिहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related News

Related News