Educational tour : डी एल ए बी स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

लोरमी। आज दशरथ लाल अमरीका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधवा विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा सत्र 2024- 25 में अध्ययनरत बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया।
सर्वप्रथम बच्चों को विद्यालय के संचालक व प्राचार्य के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय स्व.अजीत जोगी के पैतृक निवास जोगीसार का भ्रमण करते हुए वहां के ग्रामीणों से जोगी की जीवनी के बारे में जानने समझने का अच्छा अवसर मिला। स्वर्गीय जोगी जी के समाधि स्थल ज्योतिपुर गौरेला में सभी बच्चों ने समाधि स्थल पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। अमरकंटक पवित्र नर्मदा नदी से गहरा संबंध है,जो भारत की सबसे पूजनीय और विशेष नदियों में से एक है। सबसे पहले कपिल धारा,दुग्धधारा जल प्रपात,नर्मदा उदगम स्थल,मुख्य मंदिर,प्राचीन पतालेश्वर मंदिर,जैन मंदिर जलेश्वर धाम,ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग,और गीता आश्रम का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक त्रिलोक कोशले,प्राचार्य चंद्रशेखर कोशले व्याख्याता शिक्षक/शिक्षिका सेवती साहू, गोविंदा नवरंग,गजेंद्र गर्ग,राजीव कोशले राखी नेताम,मधु मिरी,धनेश्वरी खांडे,मासूम कोशले साथ ही छात्र-छात्राएं क्रमश:झरना यादव,जॉन्सी भास्कर, देविका यादव, प्रेमसागर,अतुल, प्रियंका यादव,तरीका नवरंग,रंजीता साहू, दीपिका साहू, रीमा टोंडे,भावेश नवरंग,चंद्रशेखर बंजारे,दीपक सिंह ठाकुर, ज्योति जांगड़े,आकाश, पायल,आदित्य माथुर,पूनम जांगड़े, आशीष,संजू,मनीषा,शिल्पी,ईश्वर, सचिन,धनंजय,रंजीता खांडे,सिमरन नेताम,आदित्य लगभग 60-70 छात्र छात्राओ ने भ्रमण किया।

Related News