क्षेत्र का नाम किया रोशन
चारामा। नगर क़े युवा छात्र सिद्धार्थ बोस का इंडियन नेवी में हुआ चयन। क्षेत्र का पहला युवक जिसका इंडियन नेवी में हुआ चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन।
नगर क़े प्रतिष्ठित फोटो ग्राफर सत्कार फोटो स्टूडियो क़े संचालक रतन बोस क़े पौत्र एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स क़े प्रदेश मंत्री स्वपन बोस क़े पुत्र सिद्धार्थ बोस का इंडियन नेवी में चयन हुआ, ये क्षेत्र क़े पहले युवक हैँ, जिनका चयन नेवी में हुआ है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सिद्धार्थ ने नेवी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। सिद्धार्थ बोस ने अपनी 12वीं की परीक्षा 80त्न से जेपी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर से उत्तीर्ण की, फिर वह रायपुर के एक डिफेंस अकादमी से एनडीए की तैयारी करने के लिए चला गया। परंतु वह एनडीए के लिए कुछ अंकों से चूक गया, लेकिन उसने हार नहीं मानी क्योंकि उसे डिफेंस क्षेत्र में जाना ही था तो उसने फिर अग्नि वीर की तैयारी शुरू कर दी और साल भर के अथक परिश्रम के पश्चात उसने प्रथम अटेम्प्ट भारतीय नौसेना का रिटर्न परीक्षा दिलाया, जिसमें वह प्रथम ही बार में चयनित हो गया। वह फिजिकल और मेडिकल के लिए विशाखापट्टनम गया, वहां भी वह प्रथम ही अटेम्प्ट में मेडिकल और फिजिकल के लिए पास हो गया। अभी उन्हें आई एन एस चिल्का उड़ीसा से ट्रेनिंग का कॉल लेटर प्राप्त हुआ है जहां उसे 11 नवंबर को ट्रेनिंग के लिए उपस्थित होना है। सिद्धार्थ बचपन से ही मेधावी छात्र होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनो को दिया हैँ। उनकी इस सफलता पर नगर वासियों ने बधाई प्रेषित की है।