स्कूली बच्चे खेलने में मस्त रहे
पत्थलगांव। सरकार से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एलबी संवर्ग के शिक्षक गुरुवार को हड़ताल पर रहे। जिसमें पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत करीब एक हजार से अधिक शिक्षक हड़ताल पर चले गए। जिससे शिक्षको की हड़ताल से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी भारी अव्यवस्था का आलम छाया रहा। इस दौरान शिक्षक हड़ताल पर होने से वि.खं. के सौ से अधिक स्कूलों से ताले ही नहीं खुले। पत्थलगांव विकासखंड में अधिकांश स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। सुबह से ही बच्चे पढ़ाई छोड़कर लुका छिपी ले खेल में व्यस्त दिखे। कुछ स्कूलों में रसोइया द्वारा बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन शिक्षकों के बिना अधिकांश विद्यार्थी बच्चे खेलने में ही मशगूल देखे गए। वहीं स्कूलों में उपस्थित रसोइया इन बच्चों के मध्यान्ह भोजन बना कर उनकी देखरेख करते देखे गए।
इस दौरान शासकीय कन्या प्राथमिक शाला की रसोइया ने बताया कि शिक्षकों द्वारा हड़ताल में होने के कारण हम बच्चों को केवल खाना बना कर दे रहे हैं एवं शिक्षकों के न होने पर किसी प्रकार की पढ़ाई नहीं हो रही है और बच्चे खेलने में मस्त हैं।
विकासखंड अंतर्गत करीब 400 स्कूल संचालित है। जिसमें करीब 1000 शिक्षक हड़ताल पर चले जाने से 100 स्कूल प्रभावित हुए हैं –(अरविंद बंजारे,सहायक शिक्षक प्रभारी,पत्थलगांव
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की 5 सूत्रीय मांगें
1. मोदी की गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
2. समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
3. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
4. उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यू ए/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।
5. शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।