सभी राजनैतिक दलों एवं प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक हुई
भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार आज भानुप्रतापपुर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम आस्था राजपूत ने अनुभाग भानुप्रतापपुर के सभी राजनैतिक दलों एवं प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी नगर पंचायत एवं पंचायत चुनाव के दावा आपत्ति लेने के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी को दी। आज एसडीएम ने सभी राजनैतिक दलों को बताया कि 1 जनवरी 2024 अर्हता तिथि पर जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हों साथ ही साथ 1 जनवरी अर्हता तिथि को प्रकाशित भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओं के नाम है उनका नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों में विभाजन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
नगर पंचायत की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टुबर को किया जावेगा जिस पर दावा आपत्ति 23 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक लिया जावेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जावेगा इसकी दावा आपत्ति 29 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक लिया जावेगा। ऐसे मतदाता जिनका नाम भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में है उनका नाम यदि छुट गया हो उनका नाम प्रारूप क-1 में लिया जावेगा। यदि किसी मतदाता का वार्ड गलत हो गया हो उसका स्थानांतरण हेतु प्रारूप क में आवेदन होगा। किसी मतदाता के नाम आदि में सुधार हो तो प्रारूप ख में आवेदन होगा। इसी प्रकार किसी के नाम पर यदि कोई आपत्ति हो तो प्रारूप ग में आवेदन दिया जा सकता हैं। सभी राजनैतिक दल अपने अपने दल के वार्ड प्रभारी नियुक्त करेंगे। वार्ड प्रभारी सीधे कोई आवेदन नहीं दे सकता है केवल प्रेरित कर सकता है। मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर ने आज सभी प्राधिकृत अधिकारी को दावा आपत्ति के दौरान भरे जाने वाले विविध प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह निर्वाचन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण हे इसे पूरे ईमानदारी से सभी समय सीमा के अंदर करें। दावा आपत्ति की जानकारी प्रतिदिन मतदान केंद्रों में चस्पा करें एवं निर्धारित प्रपत्र में अपने ईआरओ कार्यालय में भेजे। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों का प्रकाशन किया जावेगा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। साथ ही जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 52 ग्राम पंचायत एवं दुर्गुकोंदल के 44 ग्राम पंचायतों में 24 अक्टूबर को प्रकाशन किया जावेगा। आज के बैठक में तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर,मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, राजनैतिक दलों से सुनील पाढ़ी, निखिल राठौर, नरोत्तम चौहान,सोंपसिंह आंचला,हरेश चक्रधारी,संकेत नशीने, जितेंद्र बेंजामिन,राजू सिंघेाडिया,अनैश नुरेटी,रवि दुग्गा, ललित गांधी उपस्थित थे।