हिंगोरा सिंह
Ambikapur news today : अनाचार के फरार आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में मिली सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता
Ambikapur news today : अम्बिकापुर ! अनाचार के फरार आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । अपराध पंजीबद होने के बाद फरार हुआ था ।
आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में विधिवत कार्यवाही करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
पीपीपीपी पीड़िता ने दिनांक 04/08/2024 को महिला थाना अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी साबिर अंसारी ने विगत करीब 1 वर्षों से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है।
की सूचना पर महिला थाना अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 69 बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी।
Ambikapur news today : प्रकरण का आरोपी साबिर अंसारी अपराध कर लगातार फरार होने से महिला थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता राजस्थान में चलने से तत्काल टीम राजस्थान भेजी गई ।
जहां आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी साबिर अंसारी पिता इस्लाम अंसारी ग्राम देवगई तातापानी थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
जिसने अपराध करना स्वीकार किया जिसपर आरोपी को महिला थाना अंबिकापुर लाकर विवेचना में विधिवत कार्यवाही करते दिनांक 19/09/2024 को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया।
Ambikapur news today : प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी महिला थाना उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, महिला आरक्षक अंजुम परवीन, अरविंद मिंज, आरक्षक विकास मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही।