Raipur Breaking : तीजा मिलन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री साय, माता बहनों को दीं शुभकामनाएं…..आइये देखे VIDEO
Raipur Breaking : रायपुर। तीजा मिलन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। उन्होंने तीजा मिलन समारोह में उपस्थित माता बहनों को तीजा की शुभकामनाएं दीं। राजस्व मंत्री वर्मा को इस अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी।
राजस्व मंत्री वर्मा ने अतिथियों का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पद्मश्री अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू भी उपस्थित थे।
तीजा मिलन समारोह में लोक कलाकार महादेव हिरवानी और उनके दल के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी ने भी तीजा मिलन में शामिल होकर माता बहनों को शुभकामनाएं दीं।

Raipur Breaking : बड़ी संख्या में माता बहनें इस अवसर पर उपस्थित हैं।