Jashpur Crime News : अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा आरोपी विरेन्द्र भगत चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे, कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस और बैग जप्त…..पढ़े पूरी खबर

Jashpur Crime News :

दिपेश रोहिला

Jashpur Crime News : अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा आरोपी विरेन्द्र भगत चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे, कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस और बैग जप्त…..

 

Jashpur Crime News : जशपुर । मामला इस प्रकार है कि दिनांक 6 सितम्बर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली एक नीला रंग का बैग में देशी कट्टा रखकर गिरांग मोड़ तिराहा NH-43 के पास झारखंड जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर से निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उसके बैग की तलाशी लेने पर 1 देशी कट्टा एवं 1 नग कारतूस मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी विरेन्द्र भगत उम्र 28 साल निवासी नवाटोली जशपुर का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से उसे दिनांक 6 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. मनोज सिंह, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, आर. हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. विनोद तिर्की, सै. थानेष्वर देशमुख, सै. प्रमोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related News

Basna Teachers Day : हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का शानदार आगाज

Jashpur Crime News :आरोपी विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली को अवैध रूप से देशी कट्टा, कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां परिलक्षित हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके–(एसपी, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

Related News