Chief Minister Camp Office : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल बना सुरेखा और गीता बाई का राशनकार्ड

Chief Minister Camp Office :

दिपेश रोहिला

Chief Minister Camp Office :  सुरेखा और गीता बाई ने राशनकार्ड बनवाने सीएम कैंप कार्यालय में किया था आवेदन, दोनों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

 

Chief Minister Camp Office :  जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उनके गृह ग्राम बगिया में बनाए गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं के समाधान की एक मजबूत पहल की जाती है। इसी कड़ी में आज कैंप कार्यालय की पहल पर ही ग्राम चराईडांड की सुरेखा बाई और गीता बाई का अलग-अलग नवीनीकृत प्राथमिकता राशनकार्ड बनाया गया है।

जशपुर जिले के विकासखंड दुलदुला, ग्राम चराईडांड निवासी सुरेखा बाई और गीता बाई का पहले संयुक्त राशनकार्ड बना हुआ था। दोनो परिवारों ने अलग-अलग राशनकार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप में 3 सितंबर को आवेदन दिया।

Related News

Netball competition : क्रीड़ा भारती ने आयोजित की जिलास्तरीय नेटबाल प्रतियोगता

Chief Minister Camp Office :  कैंप कार्यालय ने त्वरित पहल करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निर्देश पर दोनों परिवारों को अलग-अलग नवीनीकृत प्राथमिकता राशनकार्ड बनाया गया है। राशनकार्ड बनने पर उन्होंने मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी संवेदनशील पहल की वजह से उनका राशन कार्ड बन पाया है।

Related News