रायपुर। राजधानी रायपुर के एक कैफे में भीषण आग लग गई है। आशंका है कि आग किचन में रखे गैस सिलेंडर फटने से लगी है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के पास स्थित बंक क्लास कैफे का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम साढ़े 3 बजे के आसपास का है। जी ई रोड में सरस्वती नगर थाना के सामने बंक क्लास नाम का दो मंजिला कैफे है। कैफे के किचन में अचानक आग भड़क गई। आशंका है कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी। आग भड़कते ही हाहाकार मच गया, कैफे के भीतर मौजूद लोग तेजी से बाहर की ओर भागे। इस दौरान वहां पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। उन्हें भी बाहर निकाला गया।
देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने कैफे को पूरी तरह चपेट में ले लिया। तेज आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखने लगा। हादसे के बाद फौरन फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि 2 दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Related News
इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग किन वजहों से लगी है। फिलहाल इस मामले में यह भी सवाल है कि इस कैफे में फायर सेफ्टी के लिए क्या उपाय किए गए थे। किचन में मौजूद सिलेंडर कमर्शियल था या नही। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।