Congress VS BJP : मनु शर्मा के तंदूर कांड और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी कांग्रेस को बयान देना चाहिए : भाजपा

Congress VS BJP :

Congress VS BJP :  सुप्रिया के साय-सरकार पर लगाये गये आरोपों पर गुप्ता का पलटवार

Congress VS BJP :  रायपुर  !   कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए पोस्ट पर, राधिका खेड़ा के मसले पर, मनु शर्मा ने जो तंदूर कांड किया और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी बयान देना चाहिए।


गुप्ता ने कहा कि सुश्री सुप्रिया श्रीनेत को भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए महिलाओं पर अत्याचार नहीं दिखता। भूपेश बघेल सरकार में छह महीने में 1294 रेप की घटनाएं हुई थी और हमारी सरकार में 600 हुआ तो  श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी रुदन कर रही है। हमारी सरकार अपराध पर काबू कर रही है। सूखे नशे पर भी नकेल कस रहे हैं। भाजपा की सरकार महिलाओं को सम्मान देती है।


Congress VS BJP : गुप्ता ने आगे कहा कि अपराध का मूल जड़ भूपेश बघेल सरकार के दौरान फला-फुला सूखा नशा का कारोबार था, उस नशे के कारोबार को हम खत्म कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं की भूपेश बघेल सरकार में हत्या हुई। कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है।

Related News


उन्होंने कहा कि सुश्री श्रीनेत को अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि क्या-क्या दाग लगे हैं। कांग्रेस के नेता नशे का कारोबार करते हैं। भ्रष्टाचार में जेल जाते हैं और आज मुंह फाड़-फाड़ कर बोल रही हैं।

Laptop and mobile : लैपटॉप और मोबाइल का अधिक इस्तेमाल से होती हैं हड्डियों की ये बीमारी, आइये जानें


Congress VS BJP : उन्होंने कहा कि अपराध का जड़ सट्टा और सूखा नशा है। इसको हमारी सरकार खत्म करेगी। महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है। कांग्रेस पार्टी अपने अपराधों को छुपाने के लिए आरोप लगाती है।

Related News