दिपेश रोहिला
Painful death of a woman : ट्रेलर की चपेट में आने से महिला कीदर्दनाक मौत,शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट
Painful death of a woman : पत्थलगांव । शहर के जशपुर मार्ग सिविल अस्पताल के सामने सोमवार को ट्रक के रौंदे जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार गाला निवासी अमृता यादव पति रामकुमार यादव की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। वहीं घटना में पति रामकुमार के पैर में चोट एवम 2 वर्षीय बच्चे को हल्की खरोच आई। वहीं पत्थलगांव पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थानेदार विनीत पाण्डेय समेत टीम ने पहुंचकर मृतिका के शव को स्ट्रेचर की सहायता से अस्पताल के म्यूर्चरी कक्ष में रखवाया गया।
Related News
शाम होते ही ठेलों के सामने सैंकड़ों की संख्या में सड़कों तक खड़ी रहती है वाहन ––
वहीं शाम होते ही सड़कों किनारे कई ठेलों पर भारी भीड़ लगा होना और वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े कर दिया जाना आम जनता के लिए खतरे से खाली नही है, इतना ही नहीं कई समय तक ट्रकों और चारपहिया वाहनों की कतारें लगी होती है एवं गंभीर मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाली एंबुलेंस को भी जाम की समस्या से जूझने को विवश होना पड़ता है। कई बार प्रशासन द्वारा हिदायत दिए जाने के बावजूद कुछ जिद्दी किस्म के लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आपको बताते चले कि सिविल अस्पताल के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों को लेकर “आज की जनधारा द्वारा” खबरें भी प्रकाशित की जा चुकी है। मगर इस विषय पर कोई खास पहल नहीं किए जाने के बाद यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला।
स्थानीय नागरिकों के बताये अनुसार सिविल अस्पताल के सामने बाइक सवार व्यक्ति,महिला एवं एक मासूम जशपुर मार्ग की ओर से बाजार आ रहे थे। इसी दौरान बगल से पार हो रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 1895 के पीछे चक्के की चपेट में आने से मृत्यु हो गई, जिससे मृतिका वहीं बाइक सवार व्यक्ति के पैर में चोट एवम मासूम बच्चे को हल्की खरोच आई है। घटना को अंजाम देकर ट्रेलर रफूचक्कर होने की फिराक में था। मगर पुलिस की सुझबुझ से ट्रेलर वाहन को पूरन तालाब समीप पकड़ लिया गया एवम पुलिस द्वारा चालक को थाने ले आया गया है। एवम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
–आपको बता दें कि शहर के अंदर हुई इस हृदयविदारक घटना से शहर की यातायात व्यवस्था पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे है। वहीं यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, जिसकी वजह से एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों का कहना है कि यदि शहर की यातायात व्यवस्था सुदृण होती तो आज यह हादसा नहीं होता, किंतु इसे आम नागरिकों का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है। उनका कहना है कि आखिरकार यातायात विभाग द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था पर कोई ख़ास पहल क्यों नहीं की जाती।
घटना के पश्चात पत्थलगांव क्षेत्रीय विधायक गोमती साय द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की उन्होंने शासन की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द देने की बात कही है।
Painful death of a woman : अस्पताल के सामने महिला की ट्रेलर वाहन की चपेट से हृदयविदारक घटना घटित हुई है जिस पर पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है एवम मर्ग कायम कर लिया गया है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्यवाही की जायेगी–(एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, पत्थलगांव)