75 Years of Independence : भारत की गौरवगाथा का नया अध्याय है स्वतंत्रता के 75 वर्ष : छन्नी साहू

75 Years of Independence :

75 Years of Independence :  तीसरे दिन खुर्शीटिकुल से शुरु हुई यात्रा का कुमर्दा में हुआ समापन

75 Years of Independence :
75 Years of Independence : भारत की गौरवगाथा का नया अध्याय है स्वतंत्रता के 75 वर्ष : छन्नी साहू

75 Years of Independence : राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में आजादी की गौरव यात्रा की शुरुआत तीसरे दिन ग्राम खुर्शीटिकुल से हुई। कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर जारी इस यात्रा का नेतृत्व कर रही विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा किए कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत के लिए हजारों कर्मवीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी और भारत गणराज्य विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रुप में सामने आया।

75 Years of Independence : MLA साहू ने कहा कि भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस के स्वपनदृष्टा नेताओं ने ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं और आधारभूत ढांचे की नींव रखी जिससे हमारे देश के विश्वगुरु होने की सार्थकता को और बल मिला। उन्होंने कहा किए स्वतंत्रता के 75 वर्ष भारत की गौरवगाथा का नया अध्याय है।

75 Years of Independence :
75 Years of Independence : भारत की गौरवगाथा का नया अध्याय है स्वतंत्रता के 75 वर्ष : छन्नी साहू

75 Years of Independence : ग्राम खुर्शीटिकुल से शुरु हुई इस यात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमर्दा के अध्यक्ष अब्दुल खान सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। यात्रा ने चार पड़ाव पूरे किए। खुर्शीटिकुल से निकलने के बाद यात्रा अछोली पहुंची। दोनों ही ग्रामों में विधायक और कांग्रेसजनों की मौजूदगी में समाज कल्याण हेतु कार्य कर रहे लोगों का सम्मान किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
75 Years of Independence :  अछोली से यह यात्रा कुमर्दा पहुंची। इस दौरान समर्थक और ग्रामीणजन भी यात्रा में शामिल होते रहे। शाम को कुमर्दा में ही तीसरे दिवस की यात्रा का समापन हुआ। यहां ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों, समर्थकों का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व अछोली और कुमर्दा में भी विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान कर आभार प्रकट किया गया।

उमरवाही से शुरु होगी यात्रा

also read : Hamar Tiringa : स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने निकाली गई मोटर साईकिल रैली

शनिवार को आजादी की गौरव यात्रा की शुरुआत ग्राम उमरवाही से होगी। यहां से बरबसपुर, संबलपुर, चंदिया, गिदर्री होते हुए गुंडरदेही में इसका समापन होगा। वहीं 14 अगस्त को गैंदाटोला से यात्रा आरंभ होगी। यहां से निकलकर सीताकसा, साल्हेटोला, कल्लूटोला, दीवानटोला से होते हुए ग्राम घुपसाल में आयोजन का समापन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU