Video : Tiranga pad yaatra : छत्तीसगढ़ नवनिर्माण फ़ाउंडेशन कोरिया के द्वारा निकाली गयी गाजे बाजे के साथ तिरंगा पद यात्रा

Tiranga pad yaatra :

Tiranga pad yaatra : छत्तीसगढ़ नवनिर्माण फ़ाउंडेशन ने पदयात्रा के माध्यम से किया राष्ट्रीय ध्वज का वितरण

Tiranga pad yaatra : कोरिया। देश आजादी के पचहत्तर वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर्व मना रहा है । इस अवसर पर पर देशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर में देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने का आह्वान किया है ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Tiranga pad yaatra : इसी अवसर पर “ छत्तीसगढ़ नवनिर्माण फ़ाउंडेशन( कोरिया )“ के द्वारा गाजे बाजे के साथ तिरंगा पद यात्रा निकाली गयी । यह पदयात्रा श्री देवेंद्र तिवारी जी के निवास से प्रारम्भ हुई , जिसमें बड़े उत्साह के साथ युवाओं ने ढोल नगाड़े , गाजे बाजे के साथ मुख्य मार्ग से गुजरते हुए हुए घड़ी चौक पर पद यात्रा का समापन किया ।

Tiranga pad yaatra : इस अवसर पर देवेंद्र तिवारी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है , प्रधानमंत्री जी ने घर घर तिरंगा फहराए जाने का अनुरोध किया है , वास्तव में यह पहली बार है कि हर भारतवासी अपने राष्ट्रीय ध्वज को निसंकोच रूप से दिन रात स्थापित कर सकता है ।

Tiranga pad yaatra : इस कड़ी में फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि नियमो में परिवर्तन होने से आमजन में एक विशेष उत्साह का संचार हुआ है ।इसलिए आज़ादी के अमृत महोत्सव को एक बड़े त्यौहार की भाँति उल्लासपूर्वक बनाते हुए पदयात्रा के दौरान फ़ाउंडेशन द्वारा निशुल्क तिरंगा वितरण किया गया एवं साथ साथ सभी निवासियों से ससम्मान तिरंगा स्थापित किए जाने का अनुरोध किया गया ।

Tiranga pad yaatra : छत्तीसगढ़ नवनिर्माण फ़ाउंडेशन ने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी ओर से समस्त जनो को आगामी स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

इस समस्त कार्यक्रम में विवेक गुप्ता , ईश्वर राजवाड़े , तीरथ राजवाड़े , सतेंद्र राजवाड़े , दीपेश रामावत , मनोज साहू , प्रकाश राजवाड़े , राजाराम , सच्चिदानंद दिवेदी , गणेश यादव , रोशन राजवाड़े , संजय दुबे , रमेश तिवारी , नीरज पटेल , राजेश यादव , शिव यादव ,अजीत पटेल , राजेश साहू , सोनलाल राजवाड़े , ओम् साहू , दीपक जायसवाल , भीमराजवाड़े , लवकेश यादव , टारजन राजवाड़े , अशोक मनिकपूरी , सतीश सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित थे ।

 

Gaurav Pad Yatra : विधानसभा क्षेत्र सक्ती में गौरव पद यात्रा का समापन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU