7 July, Nupur Sharma : की जुबान काटकर ला और 2 करोड़ ले जा..’, अजमेर के बाद अब मेवात से ऐलान…पढ़िये पूरी खबर

Nupur Sharma : की जुबान काटकर ला और 2 करोड़ ले जा, अजमेर के बाद अब मेवात से ऐलान
  1. Nupur Sharma : की जुबान काटकर ला और 2 करोड़ ले जा, अजमेर के बाद अब मेवात से ऐलान

  2. भाजपा की निलंबित प्रवक्ता Nupur Sharma को कट्टरपंथियों द्वारा लगातार बलात्कार और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं।

चंडीगढ़: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता Nupur Sharma को कट्टरपंथियों द्वारा लगातार बलात्कार और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं।

इसी क्रम में हरियाणा के मेवात में एक कट्टरपंथी Nupur Sharma नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/105178/see-list-of-34-canceled-trains-passing-through-chhattisgarh/

Nupur Sharma यह धमकी सर्वोच्च न्यायालय के जजों की उस टिप्पणी के बाद आई है,

जिसमें न्यायाधीशों ने Nupur Sharma को कन्हैयालाल की निर्मम हत्या समेत पूरे देश में कट्टरपंथी भीड़ द्वारा की गई हिंसा के लिए दोषी करार दिया था।

6 जुलाई को वायरल हुए वीडियो में मेवात में एक इस्लामी कट्टरपंथी किसी पत्रकार से बात करते हुए दिख रहा है।

वह इस वीडियो में कह रहा है कि, ‘मैं यह पूरे मेवात की तरफ से कह रहा हूँ।

अगर कोई Nupur Sharma की जीभ काटकर लाता है, तो उसे 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

पूरा मेवात और मैं उसे 2 करोड़ रुपए दूँगा।’

इसके बाद वह पत्रकार पर चिल्लाने लगता है और कहता है, ‘तू काट कर ले आ Nupur Sharma की जीभ, 2 करोड़ रुपए का ऑफर तू ले ले पत्रकार।’

Nupur Sharma इनाम के ऐलान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे देश में हंगामा मच गया।

Nupur Sharma हालाँकि, पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

मेवात पुलिस वीडियो क्लिप की जाँच के साथ ही आरोपितों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

नूंह के SP वरुण सिंगला ने कहा कि, ‘मामला हमारे पास अभी पहुँचा है।

Also read : 7 July, Khaprikala : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया खपरिकला स्कूल का औचक निरीक्षण

हम आरोपितों की शिनाख्त करने के लिए जाँच कर रहे हैं। हम लोगों से इस प्रकार के वीडियो और सांप्रदायिक चीजों को न फैलाने की अपील करते हैं।’

बता दें कि वीडियो में दिख रहे कट्टरपंथी की ये धमकी सर्वोच्च न्यायालय की उस टिप्पणी के बाद सामने आई है

, जिसमे अदालत ने नूपुर शर्मा को लेकर ​कहा था कि, ‘जिस प्रकार से उन्होंने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है।’

हालाँकि, सर्वोच्च न्यायालय के जज सूर्यकांत ने यह टिप्पणी मौखिक की थी और अपने लिखित आदेश में इसे शामिल नहीं किया था।

Also read : https://jandhara24.com/news/105169/delhi-shopping-festival-will-be-organized-in-the-capital-cm-gave-information/#

इसके बाद भी न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाश पीठ ने सुनवाई करते हुए हिंसा के लिए पूरी तरह नूपुर शर्मा को दोषी करार दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU