7 July, Vodafone-Idea निकला आगे, इस प्लान ने उड़ाई Airtel और Jio की नींद

Vodafone-Idea निकला आगे, इस प्लान ने उड़ाई Airtel और Jio की नींद
  1. Vodafone-Idea निकला आगे, इस प्लान ने उड़ाई Airtel और Jio की नींद

  2. टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स के अलावा कई पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं।

टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स के अलावा कई पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं।

Vodafone-Idea कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट में 699 रुपये वाला प्लान काफी शानदार और वैल्यू फॉर मनी है।

Also read  :https://swadeshchhattisgarh.com/four-permanent-warranty-naxalites-including-a-woman-surrendered-they-have-done-these-big-incidents/

Vodafone-Idea  इस प्लान में कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल  के मुकाबले यूजर्स को जबर्दस्त बेनिफिफिट ऑफर कर रही है।
Vodafone-Idea  यह पोस्टपेड प्लान आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा देता है।
इसके अलावा इसमें कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Benefits available in Rs 699 plan

कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए बिना किसी डेली लिमिट अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है।

इस प्लान में मंथली 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।

वोडा का यह पोस्टपेड प्लान कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है।

Also read : ब्रेकिंग vicepresident भाजपा के ओर से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं नकवी

इसमें आपको अमेजन प्राइम के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और जी5 का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें Vi Movies and TV ऐप का भी वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Jio does not have a plan like Voda’s Rs 699

जियो के पोर्टफोलियो में वोडाफोन आइडिया की तरह अनलिमिटेड डेटा ऑफर करने वाला प्लान मौजूद नहीं है।

कंपनी 399 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है।

कंपनी के इन प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 75जीबी से 150जीबी तक डेटा दिया जा रहा है।

जियो के ये तीनों प्लान नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

Airtel Rs 499 plan

एयरटेल के पास भी वोडा के 699 रुपये वाले प्लान जैसा कोई पोस्टपेड प्लान नहीं है।

बात अगर कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी पूरे बिल साइकिल के लिए 75जीबी डेटा दे रही है।

प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।

एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Also read : https://jandhara24.com/news/105154/with-the-damini-app-you-will-be-able-to-get-information-before-the-lightning-strike/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU