-
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया Khaprikala स्कूल का औचक निरीक्षण
-
Khaprikala स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत अधिकारियों का विकेन्द्रीकरण करते हुये
प्रेम बंजारे
Khaprikala स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत अधिकारियों का विकेन्द्रीकरण करते हुये हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को अपने शाला संकुल के अंदर शालाओ एवं बालवाड़ीयों
Khaprikala के सफल संचालन हेतु लार्निग लॉस रिकवरी प्रोग्राम के तहत संकुल प्राचार्यो के द्वारा बनाए कार्ययोजना के प्रस्तुतिकरण हेतु आज दिनांक 6.07.2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरिकला विकास खंड तिल्दा में विकासखण्ड स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया
, जिसमे विकास खंड तिल्दा के समस्त संकुल प्राचार्यो को अपने संकुल में बेहतर गुणवत्ता लाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार कर सीखने में हुई क्षति को कम करने के लिए पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया ।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अशोक नारायण बंजारा जी के द्वारा खपरिकला स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया ,
जिसमे डीइओ सर् द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्र छात्राओं के स्तर का परिक्षण किया गया एवं सभी बच्चों का प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से मार्गदर्शन कर अच्छे परिणाम प्राप्त करने के हेतु प्रेरित भी किया गया।
स्कूल परिसर की साफ सफाई , पर्यावरण एवं अनुशासन व्यवस्था की सराहना डीईओ सर् के द्वारा किया गया।स्कूल परिसर की हरियाली ने डीईओ सर् का मन मोह लिया और
स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी जी के द्वारा एक कदम का पौधा यादगार स्वरूप लगाया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी के द्वारा
समस्त संकुल प्राचार्यो को संबोधित करते हुवे लर्निग रेकॉवेरिंग प्रोग्राम में कसावट लाने एवं समस्त प्राचार्यो को अपने अपने संकुल स्तर पर सतत निरीक्षण कर कक्षा अनुरूप स्तर लेन के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन भी निरीक्षण में साथ थे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डाइट प्राचार्य आर के वर्मा जी ने समस्त प्राचार्यो को संबोधित करते हुवे एक संस्था प्रमुख के जिम्दारियों और उस जिम्मेदारी के सफल निर्वहन के गुण सूत्र बताया गया।
Also read : tasks कलेक्टर ने डभरा क्षेत्र से विकास कार्यों का जायजा लेना किया शुरू
उक्त कार्यक्रम में एस के जैन, के के साहू डाइट सहायक प्राध्यापक,
माया वर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रायपुर,
विकास खंड कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन,सहायक
विकास खंड शिक्षा अधिकारी नीलम शर्मा,
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ व्यास नारायण आर्य,बीआरसीसी संतोष कुमार शर्मा,बी
Also read : 2022 works साढ़े सात घंटे चली मैराथन बैठक, महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों पर रहा पूरा फोकस
आर पी सुविधा सिंह, खपरिकला प्राचार्य पोलीकार्प तिर्की ,संकुल समन्वयक खपरिकला सालिक राम वर्मा,एवं समस्त विद्यालियन व कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।
