7 July, Bhilai News : लाश का सौदा कर रहा था कुम्हारी का एएसआई, वीडियो वायरल

Bhilai ,लाश का सौदा कर रहा था कुम्हारी का एएसआई, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने किया लाइन हाजिर
  1. Bhilai ,लाश का सौदा कर रहा था कुम्हारी का एएसआई, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने किया लाइन हाजिर

  2. Bhilai दुर्ग पुलिस के एक एएसआई लाश का सौदा कर रहा था

Bhilai ,रमेश गुप्ता

Bhilai दुर्ग पुलिस के एक एएसआई लाश का सौदा कर रहा था।

Also read : https://swadeshchhattisgarh.com/current-wires-were-laid-to-hunt-wildlife-in-the-forest-hunters-themselves-trapped-i

Bhilai शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में शव का पीएम होने के बाद परिजनों को शव सौंपने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था। परिजनों की मिन्नतों के बाद 45 हजार रुपए देकर शव को लिया।

Bhilai इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने एक्शन लिया और एएसआई को लाइन अटैच कर दिया।

कुम्हारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को कंडरका क्षेत्र में पंजाब के मोगा जिला निवासी 27 वर्षीय युवक मनदीप सिंह ने फांसी लगा ली।

कुम्हारी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल में रखवा दिया था।

परिजनों को सूचना देने के बाद बुधवार को मोगा से उसके घरवाले पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में पीएम कराया गया।

पीएम के बाद शव को सौंपने के लिए कुम्हारी थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश शुक्ला एक लाख रुपए रिश्वत मांगी।

इतने रुपए नहीं होने की बात कहने पर सौदा 50 हजार में तय हुआ।

इसके बाद मृतक के परिजन ने एसआई को 45 हजार रुपए दिए।

Also read : Rashifal, 7 July : क्या कहते है आज के सितारे, क्या करे की दिन होगा शुभ, जानिए

जब एएसआई रिश्वत मांग रहा था तो इसका परिजनों के साथ आए एक शख्स ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

बात एसपी डॉ अभिषेक पल्लव तक पहुंच गई। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू करवा दी है।

जाने क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसआई किस तरह से मृतक के परिजनों से रिश्वत की मांग कर रहा है।

पहले तो एएसआई 1 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है और उसके बाद परिजन कह रहे हैं कि अभी इतने पैसे नहीं है।

इसके बाद भी एएसआई 50 हजार रुपए में सौदा तय करता है।

यह भी कहता है कि सभी को देना पड़ता है।

बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस हरकत में आई। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एएसआई को लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू करवाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU