6 July, Gariaband : जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष मेमन के त्वरित फैसले का लोगो ने ताली बजाकर किया स्वागत

Gariaband जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष मेमन के त्वरित फैसले का लोगो ने ताली बजाकर किया स्वागत
  1. Gariaband जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष मेमन के त्वरित फैसले का लोगो ने ताली बजाकर किया स्वागत

  2. Gariaband शिविर के दूसरे दर्जनो समस्याओ का प्रशासन ने किया मौके पर निराकरण

Gariaband – नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक के पांच वार्डों की जन समस्याओं का निराकरण किया गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/105009/outbreak-of-corona-infection-continues-in-the-state-25-districts-of-the-state-came-under-the-grip-of-infection/

Gariaband शिविर में विभिन्न वार्डों से आए आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन तथा सीएमओ हितेन्द्र यादव ने तत्काल निराकरण की कार्रवाई की। शिविर में नल कनेक्शन के आवेदनो का तत्काल निपटारा किया गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/104999/weather-update-in-the-state-the-meteorological-department-expressed-the-possibility-of-thunder-and-lightning-at-some-places/

Gariaband इसके अलावा वार्डो में सड़क व नाली की मरम्मत, नए पम्प लगाने के मांग का सात दिवस में निपटारा करना आश्वासन दिया।

इसके अलावा नपा अध्यक्ष मेमन द्वारा आवासपारा की

समस्याओ का तत्काल निराकरण करते हुए अपने निधि से नाली निर्माण व सार्वजनिक पम्प लगाने तथा तत्काल वृक्ष काटने की मांग को पूरा करने पर लोगो ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

Also read : cleaning front नगरपालिका उपाध्यक्ष ने खुद संभाली साफ सफाई का मोर्चा

लोगो ने कहा कि उनकी समस्याओ के तत्काल निराकरण होने से शिविर की सार्थकता प्रमाणित हो रही है। इसका श्रेय नपा अध्यक्ष को जाता है।

जनसमस्या निवासरी शिविर में दूसरे दिन कुल 79 आवेदन आए। इसमें पीएम आवास अनुज्ञा का एक, राशन कार्ड के बारह, आबादी पट्टा के तेहर, आवासी संबंधी दो,

सफाई संबंधी ग्यारह, नल कनेक्शन के पन्द्रह, विद्यृत के दो, निराश्रिम पेंशन के दो, नामांतरण के दो, नाली निर्माण सुधार मरम्मत के 19 आवेदन आए।

सभी आवेदन पर तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुछ आवेदनो पर कार्रवाई के लिए सात दिवस का समय भी तय किया गया।

शिविर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 117 लोगो की निशुल्क जांच एवं उपचार भी किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि शिविर लगाकार नगर के लोगो के समस्याओ का दूर करने का प्रयास कर रहे है।

सफाई सफाई, राशन कार्ड में नाम जोड़ने हटाने, नए नल कनेक्शन, विद्यृत कनेक्शन के आवेदनो का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। आबादी पट्टा के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है। इसी प्रकार जो मांगे अन्य विभाग की है उसके लिए पालिका की टीम सहयोग प्रदान कर रही है।

Also read : 5 July, Train : छत्तीसगढ़: रेल यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी, 18 ट्रेनें फिर से की गईं रद्द

उन्होने नगरवासियो से अपील करते हुए कहा कि तीसरे चरण में नगर के सुभाष चौक में सात जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसमें वार्ड 11 से 15 के अलावा अन्य वार्ड के लोग भी अपनी समस्या रख सकते है।

शिविर के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव,

सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, पद्मा यादव, नीतू देवदास, वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद विमला साहू, चार के पार्षद ज्योति साहनी,

पंद्रह के पार्षद रितिक सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर, एल्डरमैन मुकेश रामटेके के अलावा नगर पालिका के इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखापाल दुष्यंत साहू,

पुरषोत्तम चंद्रकार, सपना मिश्रा, आकाश तिवारी, भूपेन्द्र कश्यप, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
फोटो क्रमांक 18 व 19 – जनसमस्या निवारण शिविर में समस्या सुनते पालिका अध्यक्ष मेमन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU