cleaning front नालियों में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव करवाया

cleaning front तिल्दा नेवरा। बरसात से पहले साफ सफाई की आवश्यकता अधिक हो जाता है cleaning front नालिया जाम पड़ जाता है जिसे देखते हुए बरसात से पहले साफ सफाई के लिए नगर पालिका के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने सफाई कर्मचारियों को दिया निर्देश के नगर के विभिन्न वार्डों को गैंग लगा कर के जमकर सफाई किया जाए!
also read : Bhatapara Station भाटापारा स्टेशन पर किया स्वंत्रता सेनानियों के परिवार वालों का सम्मान
cleaning front वही नालियों में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव करवाया जा रहा है जिससे कि बरसात में होने वाले विभिन्न बीमारियों से आम लोगों को दूर रखा जा सकता है cleaning front वही व्यास ने बताया कि बरसात तो लगने के साथ-साथ कीड़े मकोड़ों का भी सीजन आ जाता है जिसका मुख्य कारण भरी हुई और जाम नालियां होता है जिसे मच्छर भी काफी होते हैं और उसी से बरसाती बीमारियां घरों में पहुंचता है cleaning front इसलिए बरसात से पहले साफ-सफाई अति आवश्यक हो जाता है जिसे सफाई कर्मचारियों सफाई कार्य जारी है!
also read : https://jandhara24.com/news/104985/ed-raids-raid-on-vivos-44-locations-alleging-money-laundering/