6 July, Wonder Of Nature : महिला ने दिया चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे को जन्म

Wonder Of Nature : महिला ने दिया चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे को जन्म
  1. Wonder Of Nature : महिला ने दिया चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे को जन्म

  2. Wonder Of Nature ,उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला ने चार पैर और चार हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है.

Wonder Of Nature उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला ने चार पैर और चार हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है.

Also read  :6 July, Nupur Sharma को जान से मारने की धमकी देने वाले सलमान चिश्ती, चढ़ा अजमेर पुलिश के हत्थे

Wonder Of Nature बच्चे को देखकर डॉक्टर्स हैरान हैं. बच्चे को देखने को लिए अस्पताल में काफी भीड़ लग गई.

हर कोई बच्चे की एक झलक देखना चाहता था. कई लोग इस Wonder Of Nature बता रहे हैं.

What did the doctors say?

डॉक्टर का कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है.

Also read : https://jandhara24.com/news/104993/breaking-public-hit-by-inflation

दूसरे बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए.

बच्चे का जन्‍म हरदोई के शाहबाद कम्‍युनिटी हेल्‍थ सेंटर में पिछले हफ्ते हुआ.

बताया गया बच्‍चे का वजन जन्‍म के समय 3 किलो के लगभग था. 2 जुलाई को बच्‍चे की मां करीना को प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) शुरू हुई तो उनको अस्‍पताल लाया गया, जहां 2 जुलाई को ही उन्‍होंने बच्‍चे को जन्‍म दिया.

बच्चे को इलाज के लिए शाहबाद से हरदोई और उसके बाद लखनऊ भेजा गया.

चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश बाबू के मुताबिक, यह जुड़वां बच्चे का मामला है और बच्चे के पेट के ऊपर दूसरे बच्चे का धड़ जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन यह पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है.

Also read  :https://jandhara24.com/news/104995/baghel-cabinet-meeting-will-be-held-in-chief-ministers-residence-other-issues-including-monsoon-session-will-be-discussed/

इस तरह का मामला इस साल की शुरुआत में भी सामने आया था.

17 जनवरी को बिहार के कटिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्‍चे का जन्‍म हुआ था. वहीं, गोपालगंज में दिसंबर 2021 में तीन हाथ और तीन पैर वाले बच्‍चे का जन्‍म हुआ था.

बैकुंठपुर के रेवतिथ निवासी मोहम्मद रहीम अली की पत्नी रबीना खातून ने बच्चे को जन्म दिया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU