25 लाख के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर.. सीएम साय बोले-‘जारी है नक्सलवाद पर करारा प्रहार’

दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है जवानों ने 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  जवानों को इस कामयाबी पर बधाई दी और नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को दोहराया.

 

Related News

इस एनकाउंटर में जवानों ने 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया . जवानों ने मुठभेड़ की जगह से कई हथियार भी बरामद किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स में पोस्ट कर लिखा- जारी है नक्सलवाद पर करारा प्रहार… दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

 

जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है. यह हमारी डबल इंजन की सरकार और सुरक्षाबलों की बहादुरी का परिणाम है कि वर्ष 2025 में ही बस्तर रेंज में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 100 नक्सली मारे गए हैं.

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं.

Related News