Encounter : मुठभेड़ में मारी गई छत्तीसगढ़ में 18 लाख की 3 इनामी महिला नक्सलियों की हो गई शिनाख्त…..आइये जानें मुठभेड़ का सच 

Encounter :

Encounter :  जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारी गई तीनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त, इन पर 18 लाख का था इनाम

Encounter :  नारायणपुर !  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से लगे कांकेर की सरहद के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारी गई तीनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। तीनों नक्सलियों पर 18 लाख रुपये का इनाम था।


बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी व पीएलजीए कंपनी नंबर-5 की लक्ष्मी, पांच लाख रुपए की इनामी परतापुर एरिया कमेटी की एसीएम सविता और पांच लाख रुपए की इनामी एसीएम परतापुर एरिया कमेटी की शांता मारी गई हैं।


घटनास्थल के अलग-अलग स्थानों से कुल तीन महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव व शव के पास से 303 रायफल, दो 315 राइफल, बीजीएल लांचर एक, भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है।

Related News

Indian State Pensioners Federation : दुर्ग में आयोजित किया गया भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, 1 सितंबर 2024 को प्रदेश एवं देश भर के जुटेंगे पेंशनर


Encounter :  आईजी ने बताया कि यहां ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत सुरक्षा बल के जवान लगातार अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाए हुए हैं।
गौरतलब है कि जवानों ने गुरुवार की सुबह हुए मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

Related News