के एस ठाकुर
Indian State Pensioners Federation : दुर्ग में आयोजित किया गया भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, 1 सितंबर 2024 को प्रदेश एवं देश भर के जुटेंगे पेंशनर
Indian State Pensioners Federation : राजनांदगांव ! भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के मार्गदर्शन नेतृत्व तथा दुर्ग संभाग एवं जिला शाखा के संयुक्त मेजबानी में 1 सितंबर 2024 को लोक निर्माण विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।
Related News
इस आयोजन में प्रदेश एवं राज्य भर के पेंशनर सम्मिलित होंगे तथा अपनी शक्ति प्रदर्शन कर एक जुटता का परिचय भी देंगे ।प्रदेश के पेंशनरों की मांग जो कि वर्षों से लंबित है जिसकी लड़ाई पेंशनर संघ के द्वारा सतत की जा रही है ।जिसमें प्रमुख रूप से धारा 49 को विलोपित करना एवं जब-जब केंद्र की महंगाई भत्ते में वृद्धि होती है उस देय तिथि से राज्य के पेंशनरों को भी महंगाई राहत मिलना चाहिए । राज्य के नियमित्त कर्मचारी एवं पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई भत्ता में अंतर नहीं होना चाहिए। पेंशनर कर्मचारी ना सिर्फ वायो वृद्ध होते हैं अपितु उम्र के साथ-साथ जटिल एवं घातक रोगों से ग्रसित भी होते जाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण पेंशनरों को भी चिकित्सा भत्ता मिलनी चाहिए ।
दुर्ग संभाग के प्रभारी बी के वर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष बी एल गजपाल ने सभी पेंशनर साथियों से अनुरोध किया है कि वह इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संघ के प्रति अपनी सक्रियता एवं जागरूकता परिचय हुए सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान देवे ।आपने बताया कि इस सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अतिथि गणों में म मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमन लाल कुरसेवाडा जी के द्वारा किया जाएगा !
Indian State Pensioners Federation : विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एच सुरेश राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ केरल , बहादुर सिंह हांडा राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय राज्य पेंशन महासंघ राजस्थान,, रविंद्र पुरोहित राष्ट्रीय संगठन सचिव,, राधेश्याम परेटा राष्ट्रीय महामंत्री पी आर मुरलीधरन राष्ट्रीय महामंत्री तथा वीरेंद्र नामदेव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पेंशन महासंघ छत्तीसगढ़ एवं संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर फेडरेशन रायपुर एवं अन्य अतिथि महानुभाव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा !