Youth festival भाटापारा-विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव 27 नवम्बर को, पंजीयन 26 नवम्बर तक

राजकुमार मल

Youth festival भाटापारा-विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव

Youth festival  भाटापारा- खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 27 नवम्बर 2022 को शासकीय गजानन्द अग्रवाल महाविद्यालय भाटापारा में प्रातः 9 बजे से आयोजित है ।

Youth festival  कबड्डी(पुरुष/महिला), खो -खो (पुरुष/महिला) फुगड़ी (पुरुष/महिला) गेड़ी(पुरुष/महिला ) भौरा (पुरुष/महिला )निबंध, चित्रकला, (महिला/पुरुष) सयुंक्त रूप से (निबंध और चित्रकला का छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति का चित्रण के आधार पर /लोक पारंपरिक चित्रण)। के साथ साथ समस्त सांस्कृतिक विधाये – लोक नृत्य (कलाकारों की अधिकतम संख्या 20 होगी जिसमें नर्तक एवं वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार दोनों शामिल है ।

Youth festival  एक दल में पुरुष/महिला अथवा दोनों सम्मिलित होंगे लेकिन शास्त्रीय नृत्य एवं नृत्य नाटिका एवं टेप रिकार्डेड संगीत तथा इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट मान्य नही होगा । ) लोक गीत अधिकतम कलाकारों की संख्या 10 होगी किसी भी भारतीय क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुति फिल्मी गीत मान्य नही होगा।

Youth festival  हारमोनियम वादन, तबला वादन (सुगम वादन) कलाकारों की संख्या एक होगी। वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) प्रतिभागी की संख्या एक होगी हिंदी या अंग्रेजी में बोला जा सकता है । उपरोक्त विधाओं के अलावा छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक विधाये सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोक नृत्य, राऊत नाचा, पारंपरिक वेशभूषा(विविध वेशभूषा), वाद विवाद प्रतियोगिता विषय “ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का विकास” ।

जिला / राज्य स्तर में आयोजित की जाने वाली विधाये एकांकी नाटक, कत्थक, आदि विधाये है सभी विधाओं का आयोजन दो आयु वर्ग में होगा 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्तोष साहू मोबाईल नम्बर 6265810543 शरद पंसारी मोबाईल नम्बर 7489780844 , आलोक गुप्ता 7000170823 से संपर्क कर पंजीयन सुनिश्चित करें ।

प्रतिभागी अपना स्वयं का वाद्य यंत्र परिधान लेकर आएंगे । विकासखंड में चयनित प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाटापारा विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU