Bodhghat Police सटोरिए फिर पसारने लगे हैं बस्तर में पांव

Bodhghat Police

Bodhghat Police बड़े खाईवालों को कब दबोचेगी बोधघाट पुलिस

Bodhghat Police जगदलपुर। बोधघाट पुलिस सिर्फ और सिर्फ पट्टीबाज कहें या छुट भैय्या सटोरियों को ही पकड़ कर अपराध पंजीबद्ध कर रही है जबकि बड़े-बड़े खाईवालों को पकड़ने में क्या परेशानी आ रही है। जगदलपुर के शांतिनगर वार्ड, संजय गांधी वार्ड एवं बोधघाट से विगत दिनों चार पट्टीबाज या छुट भैय्ये सटोरिए ही हत्थे चढ़ सके जिसके खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत पकड़ कर निजी मुचलके पर रिहा किया गया !

Bodhghat Police किन्तु पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि इन पट्टीबाजों का खेवनहार कौन है या जान बूझ कर वह यह पता नहीं लगाना चाहती। शहर में लाखों रुपए के इस गोरखधंधे की भनक सभी को है उसके बावजूद इस कृत्य पर क्यों अंकुश नहीं लग रहा विचारणीय प्रश्न है? बोधघाट थाना क्षेत्र में विगत कुछ माह से खाईवाल अंदर थे या फिर भूमीगत हो गये थे।

Bodhghat Police अचानक खाईवाल कैसे सक्रिय हो गए यह अब किसी के गले नहीं उतर रहा है। बोधघाट पुलिस छोटे-छोटे पट्टी बाजों को जरूर पकड़ रही है किंतु मास्टरमाइंड खाईवालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है क्या इन सब मामलों में पुलिस के बीट प्रभारियों की भुमिका पर भी सवाल उठाए जा रहें हैं कहीं बड़े खाईवालों को बचाने के लिए छोटे लोगों पर कार्रवाई तो नहीं किया जा रहा।

संवैधानिक व्यवस्था के मुचलके पर रिहाई

पट्टी बाजों पर सट्टा पट्टी रखने के आरोप में 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया जाता है और इसमें कानूनी प्रावधानों के तहत मुचलके पर रिहा किया जाता है जिससे पट्टीबाजों से कड़ाई से पूछताछ नहीं होती है जिसका फायदा बड़े खाईवालों को हो रहा है जोकि गिरफ्तार नहीं हो रहें हैं और अपना इलाका बदल देते हैं।

खाईवालों द्वारा चढ़ावें की खबर से इंकार नहीं

जब-जब पट्टीबाज पकड़ाते हैं तो खाईवाल विभिन्न माध्यमों से पुलिस तक चढ़ावा चढ़ाने से भी गुरेज नहीं करते हैं जिसकी चौक चौराहों पर चर्चा भी होते रहती है फिर भी पुलिस निठल्ले बैठे रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU