collector korea स्वीप आधारित कार्यक्रम संपन्न, 7 मई को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

collector korea

collector korea स्वीप आधारित कार्यक्रम संपन्न, 7 मई को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

collector korea बैकुंठपुर/कोरिया !   कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लगेह एवं सीईओ जिला पंचायत कोरिया डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत जनकपुर में मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्य स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए .पन्ना ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 100 दिवस पूरे करने वाले 15 उपस्थित श्रमिकों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वीप आधारित जन जागरूकता लाने तथा 7 मई को मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। सीईओ पन्ना ने मजदूरों के महत्व को बताते हुवे कहा कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों का बड़ा योगदान है।

Rape शादी का झांसा देकर नाबालिक का लगातार करता रहा बलात्कार

उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र राजवाड़े, तकनीकी सहायक होरीलाल बारगाह, क्षितिज सिंह, रोजगार सहायक जय प्रताप, गुलाब सिंह, अभिनिश कुमार, सूर्यभान, सुरेंद्र सिंह एवम बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU