चलती ट्रेन में युवक की बेरहमी से हत्या, 51 बार चाकू गोदने से मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां चलती ट्रेन में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक पर 51 बार चाकू से वार किए और मौके से फरार हो गया। फिलहाल जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय शैलेंद्र हार्डिया स्पेशल ट्रेन धनबाद-उधना से अपने घर लौट रहा था। यात्रा के दौरान उसके साथ मौजूद साथी गोविंद का उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गोविंद ने गुस्से में आकर शैलेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

बताया जा रहा है कि मृतक शैलेंद्र हार्डिया नर्मदापुरम का रहने वाला था और पेशी के लिए सतना गया हुआ था। वहां से लौटते समय उसके साथी गोविंद के साथ कहासुनी हो गई थी। गोसलपुर स्टेशन के पास दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर 51 बार वार किया और मौके से भाग निकला।

ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, घायल को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसकी तलाश में टीम रवाना कर दी गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *