Yadav community – यादव समाज को मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतिनिधित्व दिया जाए: यादव महासभा

समाज के उत्थान और छत्तीसगढ़ विकास के लिए यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 30 लाख की आबादी वाले यादव समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव , प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं आरएसएस प्रमुख बिसराराम यादव के सुपुत्र दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की है।
मंत्रिमंडल गठन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने कहा है की प्रदेश में यादव समाज की बहुलता को देखते हुए भाजपा सरकार यादव समाज को कैबिनेट व विभिन्न निगम मंडल आयोग में समाज के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने की आवश्यकता है। पिछड़ा वर्ग के कुल जनसंख्या में दूसरे स्थान पर यादव समाज की आबादी लगभग 30 लाख है। यादव समाज के उत्थान और छत्तीसगढ़ विकास के लिए यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।

Related News