World class basic बदल रही है देश की तस्वीर : गडकरी

World class basic नयी दिल्ली ! सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राजस्थान तथा गुजरात सीमा से संतालपुर खंड तक छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-एनएच-754ए पर हरित परियोजना का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
World class basic गडकरी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि यह खंड भारतमाला परियोजना चरण-1 के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। परियोजना पर काम पूरा होने के बाद इस खंड में यात्रा का समय दो घंटे और यात्रा की दूरी 60 किमी कम हो जाएगी।
World class basic उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्तर को कम करने, खंड के पूरे रास्ते पर बीचोंबीच एवं छायादार मार्ग पर वृक्षारोपण पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध करेगा और एसडीजी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग सीमा पर तैनात बलों, सशस्त्र बलों, सैन्य वाहनों आदि की आवाजाही को आसान एवं सुविधाजनक बनाएगा।

Supreme court सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 27 सितंबर से यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण
यह राजमार्ग भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब है। नये भारत को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का केन्द्र बनाने के संबंध में गडकरी ने कहा कि सरकार उत्कृष्ट संपर्क और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के माध्यम से भारत को बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।