विमेंस वर्ल्ड कप 2025: BCCI जुबीन गर्ग को देगा विशेष श्रद्धांजलि

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि जुबीन गर्ग के निधन से असम में गहरा शोक है और वह सम्मान के हकदार हैं। इसलिए असम क्रिकेट एसोसिएशन और BCCI ने उद्घाटन समारोह में उनके लिए 40 मिनट का विशेष कार्यक्रम तय किया है।

श्रेया घोषाल देंगी प्रस्तुति

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल अपने लोकप्रिय गीतों के साथ टूर्नामेंट के ऑफिशियल सॉन्ग ‘ब्रिंग इट होम’ की प्रस्तुति देंगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है।

भारतीय टीम से खिताब की उम्मीद

BCCI सचिव ने उम्मीद जताई कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत ने हालिया सीरीज में शानदार खेल दिखाया है और इंग्लैंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। महिला क्रिकेट नए मुकाम पर पहुंच चुका है और इस बार टीम इंडिया के पास घर में खिताब जीतने का शानदार मौका है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *