Women Child Development Project : सुर्खियों में महिला बाल विकास परियोजना : 24 बच्चे दाखिल मगर मौके पर एक भी बच्चे मौजूद नहीं, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी नदारद, देखिये VIDEO

Women Child Development Project :

Women Child Development Project : अंबिकापुर शहर के बीचो बीच आंगनबाड़ी केंद्र का बड़ा ही बुरा और खस्ताहाल देखने को मिला

 

 

 

Women Child Development Project : अंबिकापुर ! सरगुजा जिले का महिला बाल विकास परियोजना अक्सर सुर्खियों में बना रहता है इसी क्रम में अंबिकापुर ग्रामीण परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सरना पारा वार्ड क्रमांक 48 का बड़ा ही बुरा और खस्ताहाल देखने को मिला जहां 24 बच्चे दाखिल है मगर मौके पर एक भी बच्चे मौजूद नहीं दिन के 9:30 से 3:30 बजे तक खोलने का समय है !

वही 12:21 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी नदारद मिली महज सहायिका के भरोसे आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा रहा है वह भी बता रही है कि यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है शौचालय नहीं बना है आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऊपर से आसमानी आफत जो बारिश के रूप में बरस रही है !

जिससे पूरे कक्ष में पानी चु रहा है यदा-कदा मितानिन के द्वारा एक्सपायरी दवाइयों को फेंक दिया गया है यह आलम अंबिकापुर शहर के बीचो बीच आंगनबाड़ी केंद्र का है अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब शहरी क्षेत्र में केंद्रों का यह बुरा हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों का क्या हाल होगा जब इस संबंध में हमने सहायिका से पक्ष जाना तो उसका कहना है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आती है बच्चे भी आते हैं मगर आज तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आए हैं मगर हम बता दें कि मोहल्ले वालों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह केंद्र महज औपचारिकता के रूप में खोला जाता है !

कार्यकर्ता व सहायिका को बैठकर तनख्वाह परोसा जा रहा है लापरवाह अधिकारी सेक्टर सुपरवाइजर महिला बाल विकास अधिकारी यहां पर झांकने तक नहीं आते हैं वही बीच में अपने ही बच्चों को खड़ा कर तस्वीर खिंचवा लिया जाता है छत्तीसगढ़ सरकार के साडे 4 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और स्वामी आत्मानंद जैसे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने का दावा भी किया जा रहा है मगर महिला बाल विकास परियोजना विभाग लोगों के लिए यह केंद्र संचालित कर रही है जहां अमीर घर के बच्चे तो नही आते पर गरीब बच्चों आते है जहां धांधली चरम पर ।

 

Bastar Tiger Martyr Mahendra Karma : मनाई गई बस्तर टाईगर महेंद्र कर्मा की जयंती

वही छतीसगढ सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये व सहायिकाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह मान देय भी दे रही ।

बाईट01,,,स्वेता गुप्ता सहायिका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU