:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- समीपस्थ ग्राम जोगनीपाली की लगभग 35 वर्षीय विधवा महिला
की लाश ग्राम से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बोन्दा के एक कुएं में मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है ।
यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा ।
पुलिस द्वारा जांच प्रारम्भ कर दी गई है ।
इस संबंध में जोगनीपाली के अनेक महिलाओं व ग्रामीणों ने थाना
आकर पुलिस को एक ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने व दोषी
व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।

सरायपाली थाने में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देते हुवे बताया गया कि जोगनीपाली की विधवा महिला पीतरबाई पति स्व. आलेख सिदार जो कि 15 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे अपने घर से किसी के फोन आने पर बाहर गई थीं। लगभग 7 बजे उसने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि वह सरायपाली में हैं। कुछ समय बाद पुनः बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कुटेला में हैं, इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उससे कोई संपर्क नहीं हो सका।

काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया। अंततः 20 अक्टूबर को ग्राम बोदा के एक कुएँ से उसका शव बरामद किया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं — एक लगभग 12 वर्ष का और दूसरा लगभग 5 वर्ष का, जो अब माँ और पिता दोनों के साये से वंचित हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना की परिस्थितियाँ अत्यंत संदिग्ध हैं और इसमें किसी अनहोनी या अपराध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रशासन से यह माँग की गई है कि इस मामले में निष्पक्ष और शीघ्र जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।

सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना पहुँचकर एक स्वर में कहा कि जब तक स्व. पीतरबाई को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया कि जाँच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा महिला के बच्चों के भविष्य और सुरक्षा की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएँ। जांच अधिकारी ने मामले की जाँच पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद शुरू किये जाने की बात कही ।
इस घटना ने न केवल जोगनीपाली बल्कि पूरे सरायपाली क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, और अब सभी की नज़रें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।