कुएं में मिला महिला का शव…हत्या की आशंका…निष्पक्ष जांच की मांग


सरायपाली थाने में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देते हुवे बताया गया कि जोगनीपाली की विधवा महिला पीतरबाई पति स्व. आलेख सिदार जो कि 15 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे अपने घर से किसी के फोन आने पर बाहर गई थीं। लगभग 7 बजे उसने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि वह सरायपाली में हैं। कुछ समय बाद पुनः बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कुटेला में हैं, इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उससे कोई संपर्क नहीं हो सका।

काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया। अंततः 20 अक्टूबर को ग्राम बोदा के एक कुएँ से उसका शव बरामद किया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं — एक लगभग 12 वर्ष का और दूसरा लगभग 5 वर्ष का, जो अब माँ और पिता दोनों के साये से वंचित हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना की परिस्थितियाँ अत्यंत संदिग्ध हैं और इसमें किसी अनहोनी या अपराध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रशासन से यह माँग की गई है कि इस मामले में निष्पक्ष और शीघ्र जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।

सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना पहुँचकर एक स्वर में कहा कि जब तक स्व. पीतरबाई को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया कि जाँच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा महिला के बच्चों के भविष्य और सुरक्षा की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएँ। जांच अधिकारी ने मामले की जाँच पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद शुरू किये जाने की बात कही ।
इस घटना ने न केवल जोगनीपाली बल्कि पूरे सरायपाली क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, और अब सभी की नज़रें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *