Chhath, the great festival of folk faith : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार के बाजार में रौनक

Chhath, the great festival of folk faith :

Chhath, the great festival of folk faith : छठ को लेकर बाजार में रौनक

 

छठ पूजा में फल और सब्जियों का विशेष महत्व

Chhath, the great festival of folk faith : पटना !  लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

Chhath, the great festival of folk faith :  बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार से चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। लोग अभी से ही खरीदारी में जुट गए हैं। शहर में हर तरफ छठ पूजा के सामान की छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है। महापर्व को लेकर शहर में चहल-पहल दिखने लगी है।

जिन घरों में छठ होना है, वहां तैयारी शुरू हो चुकी है। छठ पर्व को लेकर घरों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोई घर की साफ-सफाई करने में लगा है तो कोई व्रती पूजा के बर्तनों की सफाई करने में। उद्देश्य एक, छठी मइया की कृपा बने रहने का है। पर्व की तैयारियों को लेकर लोगों की खरीददारी होने लगी है, जिससे बाजार में रौनक देखी जा रही है। व्रती नहाय-खाय एवं खरना की तैयारी में लगे हुये हैं। छठ की खरीददारी के लिए राजधानी पटना के बाजार में रौनक आ गयी है।

Chhath, the great festival of folk faith : बाजारों, मंडियों में छठ की रौनक और सामान दोनों की अनोखी छठा दिख रही है। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गये हैं। लोग छठ की पूजा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं। पूजा में सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता और कोई सामान छूट न जाये इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी अहमियत होती है। इसलिए, भक्तों ने पहले से ही सारी तैयारियां शुरू कर दी है।

Chhath, the great festival of folk faith : छठ पूजा की तैयारी को लेकर व्रतियों के घरों काफी खुशी देखी जा रही हैं। ठाकुरबाड़ी रोड, मीठापुर ,कंकड़बाग ,राजा बाजार ,बाजार समिति,बाकरगंज ,बर्तन बाजार, दिनकर गोलंबर, जीपीओ चौराहा, पटना सिटी, और हनुमान नगर समेत राजधानी के कई इलाकों में छठ का बाजार सज चुका है।शहर में छठ पूजा सामग्री का बाजार सज गया है। छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना,नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी तेज हो गयी है।

Durg Collector निर्वाचन कार्य में लापरवाही, सहायक प्राध्यापक निलंबित

छठ पूजा को लेकर खासकर व्रतियों ने नई साड़ी की खरीदारी शुरू कर दी है। पूजा में साड़ी छठ मइया को चढ़ायी जाती है और पूजा करने वाली महिला भी नयी साड़ी में ही पूजा करती हैं। इसलिए, इस समय साड़ी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। चूड़ी, बिंदी सहित महिलाओं के साज-सज्जा की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं छठ पूजा करने वाले पुरुष श्रद्धालु नए धोती की खरीदारी करते है। छठ में टीका एवं नथिया के साथ-साथ बिछिया एवं चांदी के पायल भी बिक रहे हैं।

Chhath, the great festival of folk faith : छठ के लिए शहर में सूप और डाला की कई अस्थायी दुकानें लगायी गयी हैं। बाजार में सूप-टोकरी से लेकर पूजा की हर वस्तु मिल रही है। छठ पूजा की बांस की डलिया में फल सब्जियों को सजाकर घाट पर ले जाते हैं फिर सूर्य अर्घ्य देने की परंपरा है। डलिया में कच्चे फल के अलावा,रोली, चंदन, सिंदूर, छापा भी होता है, जिसे अर्घ्य में इस्तेमाल किया जाता है।पूजा की अन्य वस्तुएं भी बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें सिंदूर, मौली धागा, धूप, घी, रूई, कमल गोटा, बादाम, इलायची, काजू, आलता पत्ता, अखरोट,सौंफ, लौंग, किशमिश, जायफल, माला भी मिल रहे हैं। पीतल एवं कांसे से बने सूप की भी खरीददारी हो रही है। बर्तन दुकानों में छोटे-बड़े सभी आकार के सूप उपलब्ध हैं।

खरना का प्रसाद आम की लकड़ियों से जलाये जाने वाले चूल्हे पर बनाने की परंपरा है। इसलिए महापर्व में आम की लकड़ियों का महत्व बढ़ जाता है। आम की लकड़ी के साथ ही मिट्टी के चूल्हे और मिट्टी के अन्य बर्तनों की खरीददारी भी हो रही है। खरना के दिन से ही चूल्हे का इस्तेमाल शुरू हो जाता है, इसलिए लोग इसे पहले खरीद रहे हैं।

छठ पूजा में फल और सब्जियों का विशेष महत्व होता है और इसीलिए मंडियों एवं बाजारों में दुकानदार अलग से छठ पूजा की सभी सामग्री के साथ फल और सब्जियां बेच रहे हैं। वहीं, कच्ची हल्दी, कच्चा अदरक, कच्चा नारियल, केला, आंवला,सीताफल, मूली हर चीज से बाजार गुलजार है। खरीददार फलों और सब्जियों की खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। छठ के लिए जरूरी फल और सब्जी महंगी भी बिक रही हैं।छठ में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों एवं फलों के दाम बढ़ गए हैं। छठ पर्व शुरू होने के साथ ही हर तरफ छठ मइया के गीत सुनाई देने लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU