JUNE 2022 : AGNEEPATH अग्निपथ योजना केंद्र सरकार का impractical decision : मयूरी सिंह

JUNE 2022 : AGNEEPATH

AGNEEPATH अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत ही क्या

AGNEEPATH राजनांदगांव। केंद्र सरकार की AGNEEPATH योजना का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया तथा पीसीसी राजनांदगांव-खैरागढ़ जिला महासचिव महिला कांग्रेस मयूरी सिंह ने भी कड़ा विरोध किया है।

AGNEEPATH उन्होंने कहा है कि यह केंद्र सरकार का अव्यवहारिक निर्णय है और इसीलिए देशभर में इस योजना का कड़ा विरोध किया जा रहा है। अग्निपथ योजना से कोई भी सहमत नहीं है, हर कोई कह रहा है कि यह ठीक नहीं है।

AGNEEPATH
AGNEEPATH अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत ही क्या

AGNEEPATH योजना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेत्री मयूरी सिंह ने आगे कहा है कि अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत ही क्या है।

अग्निवीर को 6 महीने तक तो सिर्फ मार्च पास्ट की जरूरत होती है।

ALSO READ : 2022 : Film 30 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी रामगोपाल वर्मा की Film Girl – Enter the Girl Dragon

अग्निवीर को भी पता है कि वह 3 साल बाद रिटायर हो जाएगा और यही सब चलता रहा तो शादी के कार्ड में भी लड़के के नाम के आगे भूतपूर्व सैनिक लिखा नजर आएगा।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में किसी नौजवान से नहीं पूछा गया है कि अग्निवीर, अग्निपथ योजना लाई जा रही है और सीधा आदेश जारी कर दिया गया।

उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि यह सरकार किसानों को खाद और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम है।

ऐसे में अग्निपथ के कारण सेना कमजोर होगी और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।

अग्निपथ योजना के तहत सेना में महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कही जा रही है, जबकि 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार हो जाएंगे।

यानी मोदी सरकार द्वारा देश के भविष्य को अग्निपथ के नाम पर झुलसाया जा रहा है और इसीलिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है।

केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की खिलाफत करते हुए कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी हुई है।

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/103735/cg-transfer-breaking-a-total-of-6-policemen-including-4-inspectors-were-transferred/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU