Winter Session of Parliament: दूसरे दिन भी हंगामा…2 बजे तक लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

सोमवार का दिन राज्यसभा के लिए खास रहा। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में अपना पहला कार्यदिवस संभाला।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए विस्तृत संबोधन दिया।

शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार का मुख्य फोकस इस दौरान 14 प्रमुख बिलों को पास कराने पर है।
संसद में जिन विधेयकों को लाया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:

  • दिवाला कानून से जुड़ा संशोधन
  • बीमा कानून
  • सिक्योरिटीज मार्केट सुधार
  • कॉर्पोरेट कानून
  • राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विधेयक
  • उच्च शिक्षा आयोग से जुड़ा प्रस्ताव
  • एटॉमिक एनर्जी से संबंधित संशोधन
  • जीएसटी से जुड़े बदलाव
  • राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल

सरकार चाहती है कि इन सभी महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा कर उन्हें सत्र के दौरान पारित कराया जाए, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते सत्र की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *