दुर्ग। जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामला अवैध संबंध का निकला, जिसमें प्रेमी और पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
मृतक की पहचान सरस्वती नगर निवासी धनेश ठाकुर के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धनेश की पत्नी अंजनी ठाकुर का पड़ोसी छोटू उर्फ हरपाल सिंह से अवैध संबंध था। धनेश इस रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन रहा था।
हत्या की साजिश और वारदात
22 अगस्त को हरपाल सिंह ने धनेश को नगपुरा स्थित आंवला बगीचे में बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और नशे की हालत में उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को वहीं फेंक दिया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में तफ्तीश आगे बढ़ाने पर पूरा राज सामने आया। पुलिस ने पत्नी अंजनी ठाकुर और उसके प्रेमी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।