ये कैसी व्यवस्था…सार्वजनिक शौचालय चलाने पालिका के पास नही है फंड…वार्डवासी हो रहे परेशान

जोगी तालाब के पास बनाये गए शौचालय पिछले कई दिनों से बन्द होने के कारण इस तालाब के मेड में जहां से काफी लोग आना जाना करते हैं वही किनारे में मल मूत्र विसर्जित कर दिए जाने से चलना दूभर हो गया है । नगर में नगरपालिका द्वारा नगरवासियो व नगर में प्रवेश करने वाले आंगतुकों के लिए बस्त्ति सरायपाली तालाब के पास , जोगी तालाब के पास , संजय नगर व पुष्प वाटिका के पास स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक प्रसाधन घर का निर्माण लाखो रुपये खर्च कर बनाया गया है ।

किंतु यह चारो सार्वजनिक प्रसाधन गृह को देखने से ऐसा लगता है है जैसे यह महीनों से बन्द है । इस संबंध पूछने पर एक पार्षद ने बताया कि शौचालय के नियमित संचालन के लिए फंड नही है । वेतन की भी समस्या के चलते इसका संचालन पिछले कई महीनों से बन्द है । सफाई मित्रों की कमी के चलते भी यह व्यवस्था नगरवासियो को नही दे पा रहे हैं ।
इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव व नपाउपाध्यक्ष हेमंत प्रधान से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया ।


वही बस्त्ति सरायपाली तालाब के पास नगरपालिका द्वारा संचालित सार्वजनिक प्रशाधन गृह का उपयोग नही होने के कारण वहां काफी संख्या में नगरपालिका द्वारा कबाड़ डाल दिये जाने से वह किसी उपयोग के लायक नही रह गया है । शौचालय का उपयोग कबाड़ में किया जा रहा है ।


जिसके चलते यह उपयोगहीन हो गया है । चारो सार्वजनिक प्रसाधन गृह धीरे धीरे देखरेख व उपयोग के अभाव में कबाड़ होते जा रहा है । वही नगरपालिका के इस अदूरदर्शी कार्य को लेकर लाभांवित होने वाले वार्डवासियों में भी काफी नाराजगी । कुछ लोगो ने व कॉन्ग्रेस जनों ने बताया कि इसकी शिकायत मंत्री , कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पत्र भेजकर नगरपालिका के इस कृत्य की जानकारी दी जाएगी ।

मोदीजी के स्वच्छता अभियान व शुलभ शौचालय की खिल्ली सरायपाली में नगर पालिका द्वारा कैसे उड़ाई जा रही है यह भी बताया जायेगा । नगरपालिका के पास अन्य अनावश्यक कार्यो के लिए लाखों का फंड है पर जनसुविधा के लिए निर्मित इस प्रसाधन के संचालन के लिए फंड नही है

बहुत ही शोचनीय स्थिति व नगरपालिका के कार्य शैली को भी दर्शाता है । सभी सार्वजनिक प्रसाधन भवन में ताला लगा हुवा है तो वही सरायपाली के तालाब के पास स्थित शौचालय में जहां पूरा कबाड़ भरा है ताले के अभाव में मोटे चैन से गेट को बांध दिया गया है । शौचालय अब कबाड़ रखने के काम आ रहा है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *