Wakf Amendment Bill: ‘न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई’.. वक्फ संशोधन बिल से कही जश्न तो कहीं विरोध

Wakf Amendment Bill

लोकसभा में  वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी है सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस विधेयक पर अपनी अपनी कह रहे हैं

इधर देश के कई हिस्सों में इसे लेकर विरोध किया जा रहा है तो कही इसका स्वागत भी हुआ है. दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह पर जश्न मुसलमानों ने शुक्रिया मोदी जी का बोर्ड लगाकर बिल का स्वागत किया

 

यह भी पढ़ें: Wakf Amendment Bill: अखिलेश यादव के मजाकिया सवाल पर अमित शाह का फनी जवाब

 

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  भी मुस्लिम समाज के लोगों ने विधेयक का समर्थन किया और कहा – न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है….

Related News

https://x.com/BJP4CGState/status/1907376441638916174

 

Related News