Vivo New Smartphone : चुटकी में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है वीवो, कीमत होगी इतनी… जानिए फीचर्स
भारत का स्मार्टफोन बाजार बहुत बड़ा है, कई स्मार्टफोन ब्रांड यहां अपने उत्पाद बेचते हैं और हर किसी का अपना यूजर बेस होता है। चीन की एक बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भी है,

Also read :18 trains canceled : 18 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट….
जो बजट से लेकर प्रीमियम फोन तक सब कुछ बनाती है। आपको बता दें कि वीवो आने वाले दिनों में भारत में एक नया स्मार्टफोन वीवो वाई35 4जी लॉन्च करने जा रहा है,
जो 15 हजार रुपये से कम में शानदार बैटरी लाइफ और कई अन्य खूबियों के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट (Vivo Y35 4G Launch Date), इसके स्पेसिफिकेशंस (Vivo Y35 4G Specifications) और इसकी कीमत (Vivo Y35 4G Price in India) के बारे में विस्तार से।

वीवो Y35 4G लॉन्च की तारीख
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, वीवो भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है और इस स्मार्टफोन का नाम वीवो वाई35 4जी है। इस स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले इंडोनेशिया (Vivo Y35 4G इंडोनेशिया) में लॉन्च किया
गया था। आपको बता दें कि इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन महेश टेलीकॉम के लीक्स के मुताबिक लॉन्च जल्द हो सकता है।
वीवो Y35 4G स्पेसिफिकेशंस
वीवो वाई35 4जी का पोस्टर इस बात की पुष्टि करता है कि यह मोबाइल फोन दो कलर ऑप्शन गोल्ड और ब्लैक में जारी किया जाएगा। पोस्टर से यह भी पता चलता है कि Vivo Y35 4G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP का कैमरा

दिया जा सकता है। इस फोन को 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले Vivo Y35 4G में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP
बोकेह सेंसर शामिल है। यह फोन 8MP के सेल्फी कैमरे से लैस होगा। 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा और यह Android 12 OS पर चलेगा।
भारत में वीवो Y35 4G की कीमत
लॉन्च की तारीख की तरह, वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई35 4जी की कीमत क्या होगी, इस बारे में फिलहाल कोई

आधिकारिक जानकारी नहीं है। टिपस्टर महेश टेलीकॉम के मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।