महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वे खेत में थरहा उखाड़ते नजर आई. जैसे ही मंत्री ने सोशल मीडिया में अपनी तस्वीर शेयर की वे ट्रोल हो गई. यूजर्स उनके इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहें है और उन्हें दिखावा करने वाली बता रहे हैं.

दरअसल 22 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने एक पोस्ट किया जिसमें वे खेत में काम करती हुई नजर आई. फोटो शेयर करते हुए उन्होने लिखा कि-
‘आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन। धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय। छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय। हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी।“
जैसे ही उन्होने यह पोस्ट किया सोशल मीडिया में यूजर्स ने मंत्री की खिंचाई करनी शुरू कर दी
https://www.instagram.com/p/DMavmLut3r0/?utm_source=ig_web_copy_link



