Vipra Foundation विप्र फाऊंडेशन एवं डाबर इंडिया के सौजन्य से शिविर सम्पन्न

Vipra Foundation

राजकुमार मल

Vipra Foundation हड्डी एवं जोड़ो के दर्द के 170 मरीज लाभान्वित

Vipra Foundation भाटापारा – विप्र फाउंडेशन भाटापारा बलौदाबाजार के तत्वाधान में डाबर इंडिया के सौजन्य से एक दिन का हड्डी एवं जोड़ों के दर्द का निःशुल्क जाँच शिविर शारदा हॉस्पिटल सादर बाजार भाटापारा मे सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Vipra Foundation शिविर मे जोड़ों के दर्द, नस दबने, गठियावात, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने दर्द के 170 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर जाँच मुंबई की अत्याधुनिक BMD मशीन द्वारा की गयी। जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुधाकर शर्मा एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ रोमा शर्मा द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया।

Vipra Foundation विप्र फाउंडेशन बलौदाबाजार – भाटापारा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु,ने स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए शारदा हॉस्पिटल के डॉ ओम प्रकाश शर्मा,डॉ सुधाकर शर्मा, डॉ रोमा शर्मा को बधाई व आभार व्यक्त किया साथ ही विप्र फाउंडेशन भाटापारा के सचिव गोपाल शर्मा,

Cook workers union तीन सूत्रीय मांग को लेकर रसोईया कर्मचारी संघ ने किया चक्काजाम

विजय पाण्डेय, आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा एवं पार्षद प्रदीप शर्मा विप्र फाउंडेशन महिला शाखा अध्यक्ष चंद्र किरण शर्मा, रानी हरगोपाल शर्मा, लक्ष्मी पाण्डेय व महिला शाखा की सदस्य उपस्थिति रही । विप्र फाउंडेशन बलौदाबाजार भाटापारा भविष्य मे समाज की सेवा के लिए आगे भी सर्वसमाज हित में कार्य करता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU