Cook workers union तीन सूत्रीय मांग को लेकर रसोईया कर्मचारी संघ ने किया चक्काजाम

Cook workers union

Cook workers union मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Cook workers union भानुप्रतापपुर। रसोईया कर्मचारी संघ अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को विशाल रैली निकालकर दोपहर दो बजे मुख्य मार्ग पर 15 मिनट चौकाजाम किया। मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा। इस दौरान आवागमन बाधित रहा।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Cook workers union  रसोईया संघ के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। एक साथ सभी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी स्कूलों की सफाई एवं बच्चों को मिड डे मील के तहत दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई। कई अंदरूनी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है।

Cook workers union  कई जगहों पर महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से और खुद शिक्षक मध्यान्ह भोजन पका रहे हैं लेकिन बच्चों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है और ना ही गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा जा रहा है।

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए रसोइयों की नियुक्ति की है, लेकिन 2009 से अब तक सरकार से मिलने वाले मानदेय राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Cook workers union  आज भी उन्हें मानदेय के रूप में केंद्र से हजार और राज्य से 500 रुपए मिलता है। इतने में परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता। महंगाई के दौर में इतने कम रुपए में परिवार का भरण पोषण और जीवन यापन कर पाना संभव नहीं है। रसोइया संघ का न्यूनतम मजदूरी प्रतिमाह 18 हजार देने की मांग की गई है।

संघ के सदस्यों ने बताया कि साल 1995 से रसोइया लगातार काम कर रहे हैं और अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। ऐसे में श्रम कानून के अनुसार उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाना चाहिए।

Chief Minister Bhupesh Baghel : मलखम्ब साधक को तन और मन से स्वस्थ रखता है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Cook workers union सरकार ने उन्हें मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उन्हें न तो 300 रुपए बढ़ा हुआ मानदेय मिला है और न ही एरियर्स की ही राशि का भुगतान उन्हें किया गया है।

इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की कम संख्या के चलते उन्हें हटाए जाने की कार्रवाई को भी रसोइयों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU