महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में
नक्सली सरेंडर करने वाले है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
और गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने 100 से अधिक
नक्सली जगदलपुर में आत्मसमर्णण करेंगे.
बताया गया है इसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर रूपेश ने सरेंडर किया. और उसने माड़ डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी इलाके में एक्टिव लगभग 100 से अधिक नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद सभी जंगल से निकल कर बीजापुर पहुंचे.
नक्सलियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हाथ में आटोमैटिक हथियार लिए नक्सली जंगल और नदी की खाक छानते हुए सारे नक्सली पैदल मार्च करते हुए बीजापुर की ओर बढ़ रहे हैं.
इस वीडियो में अपना कोंटा एरिया से पिड़मेल गांव थाना चिंतागुफा का वेट्टी वेंकटेश DK / SZCM / उसकी वाइफ बोड़ोगुब्बाली गांव का अकीला ACM / थाना एर्राबोर भी नजर आ रहे हैं