Social Harmony Day- अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस पर जिला पंचायत में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कोरिया

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय स्थित मंथन कक्ष में राज्य शासन के निर्देशानुसार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने और समतामूलक समाज की स्थापना में जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

Related News

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। साथ ही ‘बेटी संग पांच पौधे’ अभियान के अंतर्गत लोगों को पौधारोपण और बेटियों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जिससे सामाजिक संतुलन और पर्यावरण सुरक्षा दोनों को बढ़ावा मिल सके।

बहुउद्देशीय कार्यक्रम में जल संरक्षण, सामाजिक जागरूकता तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाए जाने वाले ‘मोर द्वार साय सरकार’ विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा की जानकारी हितग्राहियों को दी गई, ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैकुंठपुर विधायक  भईया लाल राजवाड़े ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से उनके विचारों को जीवन में अपनाने की अपील की।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन को संक्षेप में रखते हुए जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आम जनता की भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस दौरान आगामी 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी दी गई। इसके तहत प्रत्येक विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में सीएससी-विले के माध्यम से नागरिकों को बैंकिंग, शासकीय सेवाएं, प्रमाण पत्र, बीमा, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा बुकिंग, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसी डिजिटल सेवाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केंद्रों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य सौभाग्यवती कुसरो, विभिन्न समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related News