:रमेश गुप्ता:
भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
पुलिस जांच में आरोपियों के मोबाइल से करीब 35 लाख रुपए के सट्टे से जुड़े व्हाट्सएप चैट बरामद हुए हैं।
कैसे हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी अमित अडानी ने बताया कि दिनांक 13 सितम्बर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास कुछ लोग कल्याण और राजधानी नामक गेम में अंक पर रुपए लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी
- आजम अहमद, उम्र 35 वर्ष, निवासी शॉप नंबर 66, सेक्टर-7, भिलाई
- विकास शर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्रीनवैली जुनवानी, ए/13, सुपेला, भिलाई
- कुलेश्वर कुमार साहू उर्फ कुल्लु, उम्र 45 वर्ष, निवासी रामनगर साहू पारा, वैशाली नगर
- सुरज वर्मा, उम्र 62 वर्ष, निवासी रामनगर मुक्तिधाम, वैशाली नगर
पुलिस ने सभी आरोपियों को 14 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वहीं, आरोपी धनसिंह देवांगन निवासी रूआबांधा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में वैशाली नगर थाना पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।