Uslapur station became station of the month : उसलापुर स्टेशन बना स्टेशन ऑफ द मंथ , स्टेशन प्रबंधनों के बीच प्रतिस्पर्धा में उसलापुर स्टेशन ने मारी बाजी
Uslapur station became station of the month : बिलासपुर। बिलासपुर मंडल के स्टेशनों में पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा, स्वच्छ माहौल व अन्य विभागीय कार्य के प्रति स्टेशन प्रबंधनों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागरूक करने के लिए बेस्ट स्टेशन आफ द मंथ की मंडल स्तर पर शुरू किया गया है। रेलवे स्टेशन में पदस्थ अधिकारी व स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए जून माह में आठ रेलवे स्टेशनों को नामिनेट किया गया था।
बेस्ट स्टेशन आफ द मंथ ग्रुप अवार्ड में नामिनेशन हुए स्टेशनों में जयरामनगर, उसलापुर, सक्ती, सरगबुंदिया, जामगा, ब्रजराजनगर, बधवाबारा व मनेन्द्रगढ़ स्टेशन शामिल थे। स्टेशन में वाणिज्य, परिचालन, विद्युत, इंजीनियरिंग, संकेत एवं दूरसंचार सहित विभिन्न विभाग के कार्य कुशलता के मापदंडों, यात्री सुविधाओं और समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया।
उसलापुर स्टेशन प्रबंधन ने सभी स्टेशन के प्रबंधन को पछाड़ते हुए जून 2024 का बेस्ट स्टेशन आफ द मंथ ग्रुप अवार्ड अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने उसलापुर स्टेशन के सभी विभागों की पूरी टीम को सामूहिक रूप से बेस्ट स्टेशन आफ द मंथ रनिंग शील्ड व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
Uslapur station became station of the month : कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता हिमांशु जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता नम्रता सिंह मौजूद रहे।