तराईदांड डकैती केस में आरोपियों के परिजनों का हंगामा, पुलिस पर रिश्वतखोरी और जबरन गिरफ्तारी के आरोप

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के तराईदांड डकैती कांड में गिरफ्तार किए गए 19 आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने रिश्वतखोरी और जबरन गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही मकान मालिक की संपत्ति को लेकर भी सवाल उठाए गए। सौम्या चौरसिया का नाम सामने आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया है।

अस्पताल में आरोपियों को पुलिस वाहन में बैठाने के दौरान परिजनों और पुलिस के बीच तीखी झूमाझटकी हुई। महिला सुरक्षाकर्मी परिजनों को नियंत्रित करने में जुटी रहीं। उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर को मकान मालिक शत्रुघ्न दास के घर डकैती हुई थी, जिसमें परिवार को बंधक बनाकर डेढ़ लाख नकदी और जेवरात ले जाए गए थे।

पुलिस ने इस मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोरबा के साथ जांजगीर-चांपा और सक्ति जिले के लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने सौम्या चौरसिया को लेकर यह सवाल भी उठाया कि शत्रुघ्न दास के पास भारी संपत्ति कहां से आई।

डकैती मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रही हैं। दोनों ने दुर्ग में साथ पढ़ाई की थी। कांग्रेस शासनकाल में जब सौम्या जॉइंट कलेक्टर के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात थीं, तब बबीता कुछ समय उनके घर पर भी रही थी। कोयला घोटाले में सौम्या की गिरफ्तारी के बाद बबीता अपने घर लौट गई और बाद में विवाह कर लिया।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *